हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल 10 सितम्बर, 2024 को सोलन जिले के प्रवास पर आ रहे हैं। इस अवसर पर, वह चम्बाघाट स्थित मशरूम अनुसंधान निदेशालय द्वारा आयोजित 27वें राष्ट्रीय मशरूम मेले का शुभारम्भ करेंगे। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 11.00 बजे किया जाएगा।

मशरूम अनुसंधान निदेशालय द्वारा हर साल आयोजित होने वाले इस राष्ट्रीय मेले में देशभर से मशरूम उत्पादक, वैज्ञानिक और कृषि विशेषज्ञ हिस्सा लेते हैं। इस मेले का उद्देश्य मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देना, उन्नत तकनीकों का प्रदर्शन करना और किसानों को नई जानकारियों से अवगत कराना है।

मेला स्थल पर कई प्रकार के मशरूम उत्पादों और उन्नत तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल इस अवसर पर मशरूम उत्पादकों और वैज्ञानिकों से मुलाकात करेंगे, और उन्नत उत्पादन तकनीकों के महत्व पर अपने विचार साझा करेंगे।

यह  भी पढ़ें : पेंशनर्स की मांगों के समर्थन में सोलन में 20 सितम्बर को धरना प्रदर्शन
error: Content is protected !!