लैंडस्लाइड में 10 लोगों की मौत की आंशका
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में शाहपुर के बोह इलाके में बारिश के बाद भूस्खलन हुआ है. यहां अब तक दो लोगों की मौत हुई है और 10 लोग लापता हैं. हालांकि, ये लोग मलबे में दफन हुए हैं. ऐसे में इनके जिंदा बचने की उम्मीदें काफी कम हैं |
भूस्खलन से 6 घर चपटे में आ गए थे. एक महिला का शव बरामद हुआ है. यहां से पांच लोगों को रेस्क्यू किया गया है. बाहर निकाले गए लोग एक ही परिवार से हैं. इनमें पति, पत्नी और उनके तीन बच्चें हैं |
स्टेट डिजास्टर मैनेजमैंट अथॉरिटी और रेवेन्य विभाग के अनुसार, चार लोगों को रेस्क्यू किया गया है. हालांकि, देर रात एक बच्ची को भी मलबे से जिंदा निकाला गया है. डीसी और एसपी कांगड़ा ने भी मौके का मुआयना किया है. वह दो किमी पैदल चलकर मौके पर पहुंचे हैं. क्योंकि सड़क पर बना एक पुल भी बह गया है|
एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि लग रहा है कि बोह इलाके में बादल फटा है. यहां भारी भूस्खलन हुआ है. ऐसे में चार लोगों को रेस्क्यू किया गया है. एक महिला का शव मिला है. 9 से 10 लोग मलबे में दबे हैं. उनके बचने की उम्मीद काफी कम है