राजीव खामोश , कुठाड़ : बीएल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार की दसवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत –प्रतिशत रहा I जानकरी देते हुए विद्यालय अध्यक्ष ने बताया की विद्यालय से दसवीं कक्षा की टॉपर पलक पाल ने 641/700 (91.57)% अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान, जसविंदर ने 638/700 (91.14)% अंक लेकर दूसरा स्थान, लक्ष्य ने 637/700 (91)% अंक लेकर विद्यालय में तीसरा स्थान, जस्मीन ने 633/700 (90.42)% अंक लेकर चौथा स्थान, शैफाली ने 627/700 (89.57)% अंक पांचवां स्थान, सिमरन तंवर व् सारिका ने 624/700 (89.14)% अंक लेकर छटा स्थान, अनन्या ने 615/700 (87.86)% अंक लेकर सातवाँ स्थान, प्रिया ने 609/700 (87)% अंक लेकर आठवाँ स्थान, गुरमीत ने 604/700 (86.28)% अंक लेकर नवमा स्थानऔर निकिता शर्मा ने 601/700 (85.86)% अंक लेकर विद्यालय में दसवां स्थान प्राप्त किया है I
विद्यालय अध्यक्ष ने बताया की विद्यालय से 11 बच्चों ने 600 से ज्यादा अंक हासिल किये है Iइस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने बच्चों को व् उनके अभिभावकों को बहुत-बहुत बधाई दी I विद्यालय प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल , अध्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष रतन तंवर व् सभी सदस्यों ने अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए सभी बच्चों तथा उनके अभिभावकों को व विद्यालय के अध्यापकों को बधाई दी है I
विद्यालय मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा ने भी उत्तम परीक्षा परिणाम के लिए सभी बच्चों व अध्यापकों को बधाई दी है तथा उनकी कड़ी मेहनत व लगन की प्रशंसा की व कहा कि इस विद्यालय का परीक्षा परिणाम हर वर्ष सराहनीय रहता है ये स्कूल ना केवल अन्य गतिविधयों में जिला भर में प्रथम रहने के साथ पढाई में भी अव्वल रहता है जिससे विद्यालय व सोलन जिले का नाम प्रदेश भर में रोशन करता रहा है I