झारखंड के जामताड़ा में आज शाम ट्रेन से कटकर 12 लोगों की मौत हो गई है और लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. हालांकि, रेलवे ने फिलहाल 2 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं.

बताया गया कि अंग एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की सूचना के बाद उस पर सवार यात्री अफरा-तफरी में नीचे कूदने लगे. इस बीची सामने से आ रही झाझा-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन पटरी पर गिरे यात्रियों के ऊपर से गुजर गई.

डाउन लाइन में बंगलुरु-यशवंतपुर एक्सप्रेस गुजर रही थी. इसी बीच लाइन के किनारे डाले गये गिट्टी की धूल उड़ रही थी, लेकिन धूल को देखकर चालक को संदेश को हुआ कि ट्रेन में आग लग गई है और धुआं निकल रहा है, जिस कारण ट्रेन को राेकते ही यात्री भी उतर गए. इस बीच अप लाइन में जा रही ईएमयू ट्रेन की चपेट में आने से कई यात्रियों की मौत हो गई.

दूसरी तरफ, रेलवे की ओर से बताया जा रहा है कि चेन पुलिंग की वजह से ट्रेन को रोका गया, जिससे कुछ लोग ट्रैक पार कर रहे थे वो सामने वाली ट्रेन से टकरा गए.

error: Content is protected !!