राजीव ख़ामोश : बीएल वरिष्ठ माध्यमिक पब्लिक स्कूल कुनिहार के 6 स्काउटस एंड 6 गाइड्स जिला सतरीय त्रित्या सोपान प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे हैं I जानकारी देते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने बताया की विद्यालय से 6 स्काउटस एंड 6 गाइड्स जसविंदर , मानसी, दिव्या वर्मा , पलक, जन्नत, मन्नत , चैतन्य , गौरव वर्मा, अंशुल ठाकुर, महेश ठाकुर, नमन शर्मा , राजवीर तंवर का जिला स्तरीय त्रित्या सोपान प्रशिक्षण शिविर के लिए चयन हुआ है जो की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पट्टा बरावरी में 8 जुलाई से 12 जुलाई 2022 तक भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है I

विद्यालय अध्यक्ष ने बताया की ड़ा० जगदीश नेगी उच्च उप- शिक्षा निदेशक सोलन के मार्ग दर्शन से यह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है I इन स्काउट्स एंड गाइड्स के साथ कैंप में विद्यालय से गाइड कप्तान पिंकी कुमारी व् स्कॉउट मास्टर गुरदेव भी मौजूद रहेंगे I विद्यालय अध्यक्ष ने इन सभी बच्चों को इस शिवर में भाग लेने के लिए बधाई दी है I साथ ही इस शिविर में विभिन्न प्रकार की स्काउट्स एंड गुइड्स गतिविधियों में भाग लेंगे I विद्यालय अध्यक्ष ने बताया की इस शिविर के दौरान डी सी धीमान जिला कमिश्नर स्काउट्स , कमल व्यास जिला कमिश्नर स्काउट्स, मीना भट्टी डी ओ सी (गाइड्स), कल्पना डी ओ सी (गाइड्स), महेंदर पॉल डी ओ सी ( स्काउट्स) , आशीष कुमार स्कॉउट मास्टर, सुनीता कुमारी गाइड कप्तान, सतीश कुमार स्कॉउट मास्टर, कुसुम लता गाइड कप्तान भी शिविर में मौजूद रहेंगे I

विद्यालय मुख्याध्यापिका ने भी इन स्काउट्स एंड गाइड्स को जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया I विद्यालय प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल, विद्यालय अभिभ्वक संघ के अध्यक्ष रतन तंवर ,विद्यालय मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा , उप- प्रधानाचार्य किरण लेखा व् समस्त अध्यापक वर्ग ने ने भी इन स्काउट्स एंड गाइड्स को शिविर में भाग लेने के लिए बधाई दी I

error: Content is protected !!