हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जमा-2 (कक्षा 12वीं) की अंग्रेजी विषय की परीक्षा के लिए नई तारीख घोषित कर दी है। यह परीक्षा अब 29 मार्च 2025 को सायंकालीन सत्र में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी।

8 मार्च को होने वाली इस परीक्षा का प्रश्नपत्र निर्धारित समय से पहले ही जिला चम्बा की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुवाड़ी में खोल दिया गया था। बोर्ड को इस संबंध में ई-मेल से शिकायत प्राप्त हुई थी। जांच के दौरान एग्जाम मित्र मोबाइल एप पर अपलोड वीडियो में इस गड़बड़ी की पुष्टि हुई। इसी कारण बोर्ड ने तुरंत परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया था।

नीचे दिए गए विडियो को ज़रूर देखें ;

बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने जानकारी दी कि अब 12वीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा 29 मार्च को पूरे प्रदेश में आयोजित होगी। छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके, इसके लिए यह फैसला लिया गया है

error: Content is protected !!