कार्यक्रम का शुभारम्भ खण्ड विकास अधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने किया
सोलन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बड़ोग के सभागार में आज एकीकृत जलागम प्रबन्धन कार्यक्रम के अन्तर्गत 15 दिवसीय मशीनी बुनाई प्रशिक्षण कार्यक्रम आरम्भ हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ खण्ड विकास अधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने किया।
यह शिविर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के कौशल विकास के लिए आयोजित किया जा रहा है।
रमेश कुमार शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को अपनी आजीविका उपार्जन के लिए सक्षम बनाना है ताकि उन्हें किसी पर भी आश्रित न रहना पड़े।
उन्होंने कहा कि विकास खण्ड सोलन द्वारा परियोजना क्षेत्र से सम्बन्धित सभी लाभार्थियों के लिए उपकरणों व प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था की गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में 28 महिलाओं ने भाग लिया। मास्टर ट्रेनर उषा राणा द्वारा महिलाओं को बच्चों के स्वेटर, बेबी सेट, बच्चों की फ्राॅक, कोटी-कोट, जेन्ट्स स्वेटर, जुराब व टोपी इत्यादि बनाना सिखाया जाएगा।प्रशिक्षण कार्यक्रम 22 फरवरी, 2022 को सम्पन्न होगा।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत बड़ोग के प्रधान सुनील कश्यप, उप प्रधान गुरूदेव शर्मा, पंचायत निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा, क्षेत्र समन्वयक सुरेश कुमार शर्मा, पंचायत सचिव संदीप ठाकुर एवं सभी वार्ड सदस्य उपस्थित थे।