राजीव ख़ामोश : जिला सोलन के कसौली उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत जगजीत नगर के बडोह गाँव में “प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान ” योजना के तहत उद्यान विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज सम्पन्न हुआ जिसमें ग्राम पंचायत प्रधान आशा ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं “.
इस शिविर में एसपीएनऍफ़ के मास्टर ट्रेनर संजीव ठाकुर ने लोगों को प्राकृतिक खेती के चार मुख्य स्तम्भ जीवामृत , बीजामृत , अच्छादन और बापसा पर विस्तार से जानकारी प्रदान की . इस शिविर में महिलाओं ने भी अधिक संख्या में आकर इस जानकारी को प्राप्त किया .
यह भी पढ़ें : गंभरपुल में गिरी वरना गाड़ी , सगे भाई बहन की गयी जान
इस शिविर में उद्यान प्रसार अधिकारी जगजीत नगर दिनेश कुमार सहित वार्ड सदस्य पार्वती , चमन , देवी शरण , सुंदर लाल ,कमलेश , कला देवी , सुनीता , कृष्णा , फुल्ला देवी व अन्य लोग मौजूद रहे .