मुख्यमंत्री मोहन यादव के 28 विधायकों ने सोमवार को राजभवन में राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह दोपहर करीब 3:30 बजे शुरू हुआ. मोहन कैबिनेट में 18 मंत्रियों को शामिल किया गया है. 6 मंत्रियों को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. जबकि, 4 विधायकों को राज्यमंत्री बनाया गया है. शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे.

प्रदुम्न सिंह तोमर, तुलसी सिलावट, एदल सिंह कसाना, नारायण सिंह कुशवाहा, विजय शाह, राकेश सिंह, प्रह्लाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, करण सिंह वर्मा, संपतिया उईके, उदय प्रताप सिंह, निर्मला भूरिया, विश्वास सारंग, गोविंद सिंह राजपूत, इंदर सिंह परमार, नागर सिंह चौहान, चैतन्य कश्यप, राकेश शुक्ला को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, गौतम टेटवाल, लेखन पटेल, नारायण पवार को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) बनाया गया है. इनके अलावा राधा सिंह, प्रतिमा बागरी, दिलीप अहिरवार, नरेन्द्र शिवाजी पटेल को राज्यमंत्री बनाया गया है. सबसे पहले कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल,

error: Content is protected !!