लोकसभा चुनावों को देखते हुए उत्तराखंड की सीमा से लगते शिमला जिला के 3 बॉर्डरों पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को इंस्टाल करने के लिए तैयारियां कर ली है. वहीं राज्य सरकार से शिमला पुलिस को अतिरिक्त पुलिस मिलने का इंतजार हैं.

चुनाव आयोग की ओर से आये शिमला पुलिस को एक पत्र में लिखा गया है लिखा गया है कि शिमला जिला की सीमाएं जो बाहरी राज्यों से सटी है, आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर वहां पर क्या तैयारियां है .सीसीटीवी कैमरे कितने है एक राज्य से दूसरे राज्यों आने वाले लोगों पर कैसे नजर रहेगी. चुनाव आयोग से शिमला पुलिस को आए पत्र के बाद पुलिस बॉर्डर पर सुरक्षा की व्यवस्था की तैयारियों में जुट गई है.

शिमला जिला के 3 बॉर्डर उत्तराखंड से जुड़ते है एक बार्डर चौपाल में फेडीज पुल नामक जगह पर है जहाँ शिमला जिला की सीमा उत्तराखंड के साथ लगती है. दूसरा बॉर्डर जुब्बल के कुड्डू में है यह जगह भी उत्तराखंड की सीमा के साथ लगती है. झमराड़ी बॉर्डर भी उत्तराखंड की सीमा को साथ लगता है इन तीनों जगहों लोग एक राज्य से दूसरे राज्य में प्रवेश करते हैं .ऐसे में आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए अब इन जगहों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी.

error: Content is protected !!