रामशहर में भी सूक्ष्म रूप से मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस समारोह
तरुण गुप्ता : जिला सोलन के पहाड़ी क्षेत्र रामशहर के तहसील प्रांगण में 73वां गणतंत्र दिवस समारोह कोरोना बंदिशों के चलते सूक्ष्म रूप से मनाया गया इस समारोह के बतौर मुख्य अतिथि तहसीलदार जनक राज शर्मा ने तिरंगा झंडा फहराया उसके पश्चात पुलिस बल एवं होमगार्ड के सुरक्षा कर्मचारियों ने मुख्यातिथि को मार्च पास्ट पेश कर सलामी दी .
यह भी पढ़ें : Arki में लोगों ने घायल मादा हिरन को वन कर्मियों को सौंपा
यह भी पढ़ें : कुठाड़ में मनाया 73वां गणतन्त्र दिवस
मुख्यअतिथि ने क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस समारोह की हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं गणतंत्र दिवस की महत्ता के बारे में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला . इस मौका पर नायब तहसीलदार हरिराम ,थाना प्रभारी रूपलाल कथानियां, एएसआई हेमराज शर्मा , एनडी शास्त्री ,चमन शर्मा ,लाइन इंस्पेक्टर निगम नालागढ़ सुरेंद्र शर्मा ,कुलवंत सिंह ओबरॉय के अलावा कई गणमान्य एवं वरिष्ठ लोग उपस्थित थे. उधर दूसरी तरफ स्थानीय पंचायत घर रामशहर में प्रधान कृष्णा शर्मा ने भी ध्वजारोहण किया एवं पंचायत वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी .