शहनाज़ भाटिया : नगर पंचायत अर्की के ऐतिहासिक चौगान मैदान में होने वाली रामलीला के मंचन को लेकर रामलीला क्लब के सदस्यों द्वारा कलश स्थापना के साथ झंडा पूजन कर हवन किया गया। इस दौरान रामलीला क्लब अर्की के सदस्यों द्वारा भजन-कीर्तन कर राम मंदिर अर्की में झंडा चढाया गया व शिव चामुंडा परिसर, काली माता, शिव मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर सहित देवधार में शीष नवाए ।
इस अवसर पर रामलीला क्लब अर्की के प्रधान हेमेन्द्र गुप्ता ने कहा कि यूथ रामलीला क्लब अर्की द्वारा रामलीला का शुभारंभ विधिवत पूजन के साथ हुआ । उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम दशहरे तक चलेगा तथा राजतिलक के पश्चात भंडारे का आयोजन किया जायेगा ।उन्होंने बताया कि क्योंकि यह क्लब इस वर्ष अपने चौदह वर्ष पूर्ण कर रहा है। जिसको लेकर यह भंडारा किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि अगली रामलीला के मंचन हेतु नए क्लब का भी गठन किया जा चुका है । जिसमें सुशील गुप्ता को प्रधान व चमन भारद्वाज की उपप्रधान चुना गया है ।
उन्होंने बताया कि रामलीला के पहले दिन रामलीला का मंचन शिव संवाद से लेकर राम जन्म तक चला । जिसमें विष्णु दरबार, वेदवति-रावण संवाद सहित अन्य रोमांचक दृश्य मंचित किये गए। इस अवसर पर रामलीला क्लब अर्की के नवनियुक्त प्रधान सुशील गुप्ता, अनुज गुप्ता, मनोज सोनी, अजय रघुवंशी, विजय भारद्वाज, नागेश भारद्वाज, राहुल गौतम सहित अन्य मौजूद रहे ।