अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ अर्की की संयुक्त सलाहकार समीति की बैठक एसडीएम कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई ! बैठक की अध्यक्षता एसडीएम अर्की केशवराम ने की ! बैठक के बारे में जानकारी देते कनिष्ठ अभियंता एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष ई.लेखराम कौंडल ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबंधित मांग पत्र रखे गए !
जल शक्ति विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की विशेष वेतन वृद्धि करने,जल रक्षकों की हाजिरी की देख रेख विभाग द्वारा करने,पंप चालकों को राज्य स्तरीय दर्जा देने,जल शक्ति विभाग अर्की के विश्राम गृह की मुरम्मत एवं कांफ्रेेस हॉल बनाने की मांग रखी गई !
वन विभाग द्धारा अर्की विश्राम की मुरम्मत करने,बिजली सब स्टेशन व मांजू रोड से आईटीआई तक टाईलें लगवाने,टारिंग करने तथा स्टृीट लाईट लगाने बारे मांग पत्र सौंपा गया ! इसके अतिरिक्त स्वास्थय विभाग की ओर से अर्की अस्पताल में सफाई कर्मचारी व चिकित्सको की कमी पूरी करने तथा सुरक्षा कर्मी लगाने की बात रखी गई !
शिक्षा विभाग की ओर से रावमापा छात्र अर्की से मध्य से जाने वाले रास्ते को किनारे से करने व स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की नियुक्ति करने बारे मांग पत्र रखा गया ! राजस्व विभाग की ओर से सरकारी आवास की मुरम्मत करने,उपमंडल नागरिक कार्यालय की मुरम्मत,कनिष्ठ,वरिष्ठ सहायक के पदो को भरने, एचआरटीसी की ओर से सोलन से अर्की चलने वाली बस को सायं पांच बजे से बदल कर छः बजे चलाने बारे,लोक निर्माण विभाग में कनिष्ठ अभियंता,वर्क इंस्पैक्टर तथा सर्वेंयर आवास बनाने चालकों हेतू पार्किंग में कक्ष बनाने हेतू मांग पत्र रखा गया !
नगर पंचायत अर्की ने अंबेडकर भवन में बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति तथा संविधान की मूल प्रति की प्रतिकृति सम्मान जनक स्थान पर स्थापित करने, विद्युत विभाग द्धारा शिवा आवास कोलोनी के ब्लॅाक सी में बने अवासों को ग्रहण करने की मांग रखी गई ! इसके अतिरिक्त पुरानी पैंशन योजना को बहाल करने तथा आउटसोर्स कर्मचारियों हेतू नीति बनाने की मांग रखी गई !
इसके अलावा बैठक में कर्मचारियों से संबंधित अन्य कई मांगें रखी गई जिस पर एसडीएम अर्की ने कहा कि कर्मचारियों की इन मांगों को सरकार के पास भेज दिया जाएगा ! इस अवसर पर अधिशासी अभियंता कंचन शर्मा,विकास ठाकुर,अराजत्रित कर्मचारी महासंघ अर्की के अध्यक्ष अनिल गौतम, वरिष्ठ उपप्रधान अजय ठाकुर,महासचिव परमिंदर वर्मा सहित महासंघ के अन्य पदाधिकारियों के अलावा विभिन्न विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे !