तहसीलदार एच. एल . घेज्टा ने लिया पोलिंग बूथों का जायज़ा , प्रचार और प्रसार सामग्री को हटवाया

चुनावी घोषणा के बाद कृष्णगढ़ तहसील अधिकारी एक्शन मोड पर

AC News कुठाड़ 

हिमाचल में चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही प्रदेश भर में प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है और हर जगह से राजनैतिक पार्टियों के होर्डिंग ,पोस्टर्स और बैनर्स हटवाने का कार्य बड़ी तेज़ी से किया जा रहा है इसी कड़ी में जिला सोलन की कृष्णगढ़ तहसील के अधिकारी और कर्मचारियों ने भी जगह जगह पर लगे राजनैतिक पार्टियों के प्रचार और प्रसार की सामग्री को हटाना शुरू कर दिया है .

कृष्णगढ़ तहसील के तहसीलदार एच.एल. घेज्टा ने आज कई पोलिंग स्टेशनों का जायज़ा भी लिया और साथ ही विभिन्न स्थानों पर प्रचार के लिए लगे राजनैतिक दलों के होर्डिंग , पोस्टर्स और बैनर्स को हटवाने की प्रक्रिया का भी जायजा लिया . 

हिमाचल में 12 नवम्बर को होंगे चुनाव

 

error: Content is protected !!