AC News, कुठाड़ : ज़िला सोलन की कृष्णगढ़ तहसील के अंतर्गत बीएड कॉलेज चंडी के सभागार में दीपावली की आगमन पर एक सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमें डीएलएड एवं बी एड के प्रशिक्षुओं ने रंगारंग एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी l
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के प्रबंधन समिति के सचिव चंद्र मोहन शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वी एस एल एम संस्कार भारती पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह कौशल ने इसमें शिरकत की l इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलन के साथ , माँ सरस्वती की वंदना के साथ हुआ l
इसके उपरांत बीएड एवं डीएलएड प्रशिक्षुओं ने बारी बारी से मनमोहक एवं मंत्रमुग्ध कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी l इसमें गिद्दा, पंजाबीभांगड़ा, हरियाणवी नृत्य , गरबा नृत्य , हिमाचली लोकनृत्य के अलावा एकल गीत की भी प्रस्तुति भी दी गई l इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण डीएलएड के प्रशिक्षुओं द्वारा प्रस्तुत हिमाचल लोक नाटी रही l जिसकी मनमोहक प्रस्तुति ने सभागार में उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध एवं थिरकने पर मजबूर कर दिया l
इस अवसर पर मुख्य अतिथि चंद्र मोहन शर्मा ने अपने संबोधन में प्रशिक्षुओं को दीपावली की शुभकामनाएं दी और उनसे आह्वान किया कि सभी को इस प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता सदैव बढ़-चढ़कर के सुनिश्चित करनी चाहिए l
इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों को अपनी छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का मंच प्रदान करता है l कार्यक्रम के अंत में कॉलेज विभागाध्यक्ष राजमणि शर्मा ने भी इस कार्यक्रम पर अपने विचार रखते हुए सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी और कहा कि दीपावली का पावन त्यौहार सभी के जीवन में उमंग, उल्लास एवं नवीन प्रकाश भर देता है l
इस अवसर पर स्टाफ के सदस्यों में संजीव चौहान, सपना चौहान, कुसुम लता शर्मा, अनुराधा ठाकुर, सुमेधा ठाकुर हीरा दत्त शर्मा, सचिन शर्मा , प्रीति शर्मा , निशा, दीपिका गौतम, रितिका शर्मा, सरोज एवं वी एस एल एम संस्कार भारती पब्लिक स्कूल चंडी के समस्त स्टाफ के सदस्यों के अलावा बी एड एवं डीएलएड के प्रशिक्षु इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे l