AC News Arki , शहनाज़ भाटिया : जिला सोलन के अर्की उपमंडल के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंज्याट में आज से उपमंडल स्तरीय दो दिवसीय बाल विज्ञान मेला शुरू हुआ  , जिसमे अर्की उपमंडल के 90  विद्यालयों से 516  विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। इस मेले में क्विज प्रतियोगिता, विज्ञान गतिविधि , मैथ्स ओलम्पियाड तथा मॉडल प्रतियोगिएं विशेष आकर्षण रहेंगीं । 

चुनाव से सम्बन्धित किसी भी मामले बारे सामान्य पर्यवेक्षक से करें सम्पर्क

विज्ञान मेले का शुभारम्भ मुख्यातिथि  डॉक्टर संत लाल शर्मा, सेवा निवृत सह निदेशक एवं मानव कल्याण समिति के संस्थापक, द्वारा  किया गया ! इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों से विज्ञानं गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने  का आह्वान किया। उन्होंने कहाकि ऐसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में रचनात्मक जिज्ञासा उत्पन होती है  तथा नवचार के द्वारा नए नए अविष्कार किये जा सकते है। इस अवसर पर उन्होंने नशे जैसी कुरीतिओ से दूर रहने का आह्वान किया तथा नशे बारे विद्यार्थियों को जागरूक किया!  इस अवसर पर उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में मानव कल्याण समिति के अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा उपस्थित रहे!

सामान्य पर्यवेक्षक मिन्हाज आलम ने किया निरीक्षण

विद्यालय के प्रधानचार्य सुरेश शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया तथा प्रतिभागियों से विज्ञानं की गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लेन का आह्वान किया, इस अवसर पर जिला विज्ञानं संयोजक अमरीश शर्मा द्वारा विभिन प्रतियोगितायों  सञ्चालन किया गया ! इस अवसर पर  स्कूल प्रबंधन समिति की प्रधान कमलेश ,  विद्या सागर भार्गव , चैत  राम , देविंदर शर्मा , गोपाल सिंह ठाकुर , हेम राज  गॉड , सुमीत शर्मा, मनोज शर्मा , पूनम , रीता ,वंदना  आदि  उपस्थित रहे !

error: Content is protected !!