AC News , Arki ( शहनाज़ भाटिया) : पुलिस थाना अर्की में आज पूर्व विधायक एवं वर्तमान भाजपा प्रत्याशी द्वारा सरकारी संपत्ति पर पार्टी चिन्ह व झंडे लगाने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम अर्की केशव राम ने अपनी शिकायत में कहा है कि मध्य रात्रि को शालाघाट, अर्की, मांझू रोड़ , शालाघाट हैलीपेड व चौगान सहित अन्य जगहों में भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के झंडे व बैनर मात्रा में लगाएं गए है जो कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है । इनकी शिकायत पर अर्की पुलिस ने खुलेआम सरकारी संपति के दुरुपयोग को रोकने सम्बन्धी अधिनियम 1985 व आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है । मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने की है।