AC News : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)में मौसम के करवट बदलते ही ऊंचे दर्रों सहित लाहुल स्पीति की समस्त घाटी में बर्फबारी (Snowfall) की शुरुआत हो जाने से आगामी 12 नवंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव (Election) में मौसम खलल डाल सकता है जिससे चुनाव आयोग की चिंता बढ़ गयी है .
दोपहर के बाद रोहतांग दर्रे सहित शिंकुला, बारालाचा व कुंजम दर्रे में बर्फ़बारी शुरू हो गई और समस्त घाटी में बर्फ के फाहे गिरने का क्रम शुरू हो गया .बर्फबारी के चलते शिंकुला व बारालाचा दर्रा पहले ही प्रशासन (Administration) द्वारा पर्यटकों के लिए बंद कर दिए गए और पर्यटकों को रोहतांग दर्रे से वापिस भेजा गया .
मतदान से दाे दिन पहले किन्नौर और पांगी-भरमौर विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर इलाकों में भी हिमपात शुरू हो गया है जिससे विधानसभा चुनाव में खलल पड़ने की आशंका है .