VSLM संस्कार भारती पब्लिक स्कूल चंडी एवं VSLM कॉलेज ऑफ एजुकेशन चंडी के विद्यार्थियों एवं प्रशिक्षुओं ने संयुक्त रूप से बाल दिवस बड़े हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया और इसी के साथ स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री एवं आधुनिक भारत के निर्माता पंडित जवाहरलाल नेहरू को उनके जन्म उत्सव पर याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए l

इस अवसर पर बच्चों ने मनमोहक एवं मंत्रमुग्ध करने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां बारी बारी से दी lजिसमें पंजाबी भंगड़ा, हिमाचलीनाटी, हरियाणवी नृत्य एवं शिक्षाप्रद लघु नाटिका प्रस्तुत की गई l इस समारोह में कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव चंद्र मोहन शर्मा बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे l

कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योति प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ lउसके पश्चात VSLM संस्कार भारती पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बारी-बारी से मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी lइस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला एवं कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों में अपनी छिपी प्रतिभा को दिखाने का शु अवसर प्राप्त होता है l

इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह कौशल ने भी बाल दिवस के महत्व को उजागर करते हुए बच्चों को इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर के भाग लेने का आह्वान किया l इस अवसर पर वी एस एल एम संस्कार भारती स्कूल के एवं वी एस एल एम कॉलेज ऑफ एजुकेशन चंडी के समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्ग इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहेl

error: Content is protected !!