AC News , Arki (शहनाज़ भाटिया) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी अर्की में 7 दिवसीय NSS विशेष शिविर का आज समापन हो गया । समापन समारोह में सयुंक्त शिक्षा निदेशक हिमाचल प्रदेश से सेवानिवृत्त चमन लाल अंगिरस मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए व सेवानिवृत्त प्रिंसिपल हेमराज कौशिक विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों के पहुंचने पर स्कूल प्रशासन द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलित कर व वंदे मातरम कर किया गया। एनएसएस स्वंय सेवी तम्मन्ना शर्मा ने सुचारू रूप से चल रहे 7 दिन के कार्यों को मुख्यातिथि के समक्ष रखा। प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता द्वारा उनका यथोचित स्वागत किया गया व समृति चिन्ह प्रदान कर सभी को सम्मानित किया गया।
उन्होंने इस अभियान की महत्ता को बतलाया कि यह अभियान कब से शुरू हुआ तथा इस अभियान का मुख्य उद्देश्य क्या है, सभी छात्र किस प्रकार इससे लाभान्वित हो सकते हैं इस विषय पर प्रकाश डाला । इस मौके पर छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी।
मुख्यातिथि चमन लाल अंगिरस ने इस शिविर के सफल आयोजन की बधाई दी। ओर कहाकि ऐसे शिविर से बच्चों में आपसी मेलजोल की भावना बढ़ती है। और अपना कार्य स्वयं करना साफ सफाई का महत्व पता लगता है। उन्होंने कहाकि आज के युवा कई बार गलत संगती में पड़ कर अपने भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्हें असामाजिक कुरूतियों से बच कर रहना चाहिये।
इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी हेमलता एवं ओम प्रकाश शर्मा ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। और कहाकि उनके प्रिंसिपल द्वारा समय समय पर उनका मार्गदर्शन किया गया है उनका भी उन्होंने आभार व्यक्त किया।