AC News , Ramshehar(तरुण गुप्ता): जिला सोलन के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामशहर में आज से सात दिवसीय NSS विशेष शिविर का आरंभ हुआ जो कि 1 दिसम्बर तक चलेगा .

इस शिविर के शुभारम्भ के अवसर पर  स्कूल की प्रधानाचार्या वन्दना सेठी मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहीं . उन्होंने स्वयंसेवकों को एनएसएस की महत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए हमेशा जनसेवा के लिए तत्पर रहने की सलाह भी दी . 

जानकारी देते हुए NSS कार्यक्रम प्रभारी हरि सिंह ने बताया कि इस विशेष शिविर में 25 छात्राएं एवं 26 छात्रा भाग ले रहे हैं जो कि स्वच्छता अभियान सहित विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे . उन्होंने इस शिविर में भाग लेने वाले सभी स्वयं सेवियों से शिविर के दौरान अनुशासन बनाये रखने की बात कही . 

इस अवसर पर संजय ठाकुर , सुरेंद्र ठाकुर , वीना कंवर , मीना , विवेक सूद , हरदीप सैनी सहित NSS स्वयं सेवी मौजूद रहे . 

error: Content is protected !!