राजकीय महाविद्यालय रामशहर के छात्रों ने विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें विद्यार्थियों ने एड्स महामारी के फैलने व रोकथाम के बारे में चर्चा की। चर्चा के दौरान सभी श्रोताओं को जागरूक करते हुए विद्यार्थियों ने यह भी बताया कि एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति के साथ कोई भी भेदभाव वाला व्यवहार ना करें। एचआईवी से बचने का मात्र एक उपाय है कि ऐसी मूल जानकारी होना जिसे ज्यादातर अनदेखा कर दिया जाता है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रोफेसर सतविंदर सिंह ने बच्चों को एचआईवी के प्रति जानकारी दी। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रो रीतू ने किया। कार्यक्रम के दौरान प्रो दुर्गाचंद नेगी, प्रो सुमन, डॉ तनु कलसी, प्रो शशि के पालनाटा उपस्थित रहे।