हिमाचल में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब आदर्श आचार संहिता खत्म हो गई है। निर्वाचन आयोग ने शनिवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं आचार संहिता हटने के बाद राज्य में अब विकास कार्य रफ्तार पकड़ सकेंगे।
विधानसभा चुनाव की घोषणा की वजह से बीते 14 अक्तूबर से राज्य में आचार संहिता लागू थी इस तरह बीते 57 दिनों से रुके हुए विकास कार्यों को गति मिलेगी और पुराने कार्यों के लिए बजट व टेंडर भी अब जारी हो सकेंगे।
पदोन्नतियों व जॉइनिंग का इंतज़ार कर रहे सरकारी कर्मचारियों को राहत मिलेगी। विभिन्न विभागों में भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू होगी इसके अलावा कर्मचारियों के तबादले भी हो सकेंगे।