राजीव ख़ामोश , कुठाड़ : जिला सोलन के दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक चौधरी राम कुमार ने आज बद्दी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया निरिक्षण के दौरान उन्होंने ठेकेदार को 4 माह के समय में निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए .

उन्होंने कहा कि वीरभद्र सरकार के कार्यालय में बद्दी अस्पताल के भवन के लिए पैसा स्वीकृत हुआ था, लेकिन भाजपा सरकार 5 में भी काम पूरा नहीं करवा पाई . उन्होंने कहा  कि भाजपा के पूर्व विधायक परमजीत सिंह “पम्मी” की लापरवाही से अस्पताल के भवन समेत कई प्रोजेक्ट अधूरे रहे, जिससे लोगों को दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें : दून के विधायक का एक्शन मोड, अधिकारीयों को दिए लंबित कार्यों को पूरा करने के निर्देश

चौधरी राम कुमार ने निर्माणाधीन भवन के साथ लगती भूमि को भी अस्पताल में जोड़ने के लिए राजस्व विभाग को निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बद्दी को 100 बेड का करने की प्राथमिकता रहेगी, ताकि मरीज़ों को बेड की कमी का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें : कैबिनेट गठन से पूर्व राहुल गांधी ने अलवर बुलाये सभी 40 विधायक

error: Content is protected !!