‘वंदे मातरम’ के रचयिता की 183वीं जयंती आज
भारत के राष्ट्रीय-गीत ‘वंदे मातरम’ के रचयिता बंकिम चंद्र चटोपाध्याय की आज 183वीं जयंती है. बांग्ला
भाषा के प्रसिद्ध उपन्यासकार और कवि होने के साथ साथ बंकिम चंद्र पत्रकार भी थे. प्रसिद्ध उपन्यास
‘आनंद मठ’ लिखने वाले बंकिम चंद्र ‘साहित्य सम्राट’ के नाम से भी मशहूर थे. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू,
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि
अर्पित की.
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट करते हुए लिखा, “भारत के महान उपन्यासकार और राष्ट्रवादी बंकिम
चंद्र चटोपाध्याय की जयंती पर आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. वो एक निडर पत्रकार थे जिन्होंने अपनी
लेखनी के जरिये लोगों के दिलों में राष्ट्रवाद की भावना को जागृत किया. उनकी अमर कृति वंदे मातरम हर
भारतीय के लिए प्रेरणास्त्रोत बना रहेगा.
महान राष्ट्रवादी चिंतक और लेखक बंकिम चंद्र चटर्जी जी की जन्म जयंती के अवसर पर उनकी अमर स्मृति और उनकी कृतियों को सादर नमन करता हूं। मातृ भूमि के प्रति समर्पण का आह्वाहन करता हमारा राष्ट्र गीत #वंदेमातरम हर देशवासी के हृदय में स्पंदित होता है।#BankimChandraChatterjee pic.twitter.com/2ePUKpi4vm
— Vice President of India (@VPSecretariat) June 27, 2021