हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने चुनावों से पहले अपने राजनीतिक लाभ के लिए बिना बजट प्रावधान और एक चपरासी के सहारे संस्थान खोल दिए और ऐसे ही संस्थानों को डीनोटिफाई किया जा रहा है .
उन्होंने कहा कि अच्छा होता कि भाजपा सरकार अपने कार्यकाल के अंतिम वर्ष के छ: महीनों में संस्थान न खोलकर शुरू ही से इन संस्थानों को खोलती . हिमाचल प्रदेश के अस्तित्व में आने के बाद पहली बार चुनावों में राजनैतिक लाभ लेने के लिए 590 संस्था खोले गए गए हैं जो कि प्रदेश की जनता पर 3 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार बेवजह डाल दिया गया . उन्होंने कहा कि जहां फंक्शनल स्टाफ पूरा होगा वहां डीनोटिफाई किये गए संस्थान को नोटिफाई कर दिया जाएगा और जहां ज़रूर होगी वहां के संस्थानों को तुरंत प्रभाव से खोल दिया जाएगा .
वहीं, भाजपा के कोर्ट में जाने की धमकी के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा यदि कोर्ट में जाना चाहती है तो जाए कोर्ट में उन्हें माकूल जवाब दिया जाएगा कि कैसे भाजपा सरकार ने स्टाफ न होने के बाद भी गैर जरूरी ऑफिस खोल दिए .