राजीव ख़ामोश, कुठाड़ : ज़िला सोलन के कसौली उपमंडल के अंतर्गत कृष्णगढ़ कुठाड़ पंचायत से आज पशुपालन विभाग एवं पंचायत के लोगों के संयुक्त प्रयासों से पांच बेसहारा गौवंश (नर) को हांडा कुण्डी पशु अभ्यारण्य में भेजा गया.

जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत प्रधान कैलाश शर्मा ने बताया कि इन बेसहारा गौवंश (नर) के रहते कहीं न कहीं फसल के नुक्सान सहित बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों को असुविधा हो रही थी. इनके कारण कोई अप्रिय घटना न घटे इसलिए जनहित में कार्य करते हुए पशु पालन विभाग के कर्मचारी व पंचायत प्रतिनिधियों सहित युवाओं के साथ मिलकर इन गौवंश को एक जगह एकत्रित करके टैग लगवाने के बाद इन्हे हांडा कुण्डी भेज दिया गया.

उन्होंने समस्त ग्राम पंचायत वासियों से आग्रह किया है कि वे स्वयं भी सजग रहें यदि कोई इस तरह के गौवंश को छोड़ कर जाता है तो तुरन्त इसकी सूचना दें ताकि समय रहते इस तरह के कार्य करने वालों पर कार्यवाही की जा सके. इस दौरान ग्राम पंचायत प्रधान कैलाश शर्मा, उप प्रधान पुष्पेंद्र कुमार, पशु पालन विभाग से फार्मासिस्ट कमल कुमार, वार्ड सदस्य ललित मोहन शर्मा, हेमंत शर्मा, नरेश कुमार, रविन्द्र कुमार, लायक राम, धीरज कुमार, चंद्र कान्त सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

error: Content is protected !!