आज राजकीय प्राथमिक पाठशाला लल्याणा में निपुण अभ्यास प्रतियोगिता सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत तीसरे दिन TLM प्रदर्शनी और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

पाठशाला प्रभारी उमा शर्मा ने जानकारी दी कि पाठशाला में 26 दिसम्बर से निपुण लक्ष्य अभ्यास सप्ताह मनाया जा रहा हैं। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों से भाषा और गणित की आधारभूत गतिविधियां करवाई जा रही है। जिनका एकमात्र लक्ष्य विद्यार्थियों को निपुण लक्ष्य अभ्यास कार्यक्रम के अनुसार भाषा और गणित के आधारभूत कौशलों में निपुण बनाना है।

प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा निपुण कार्यक्रम के तहत विशेष रूप से तैयार की गई अधिगम सामग्री की प्रदर्शनी की गई । इसके उपरांत विद्यार्थियों की 4 टीम बनाकर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। सर्वश्रेष्ठ T.L.M. के लिए निकिता को प्रथम , वंशिका को द्वितीय, विपिन को तृतीय पुरस्कार और लक्षिता को चतुर्थ पुरस्कार प्राप्त प्रदान किया गया।

इसी क्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम रही टीम में वंशिका और कुणाल को प्रथम और द्वितीय स्थान पर निकिता और विपिन को द्वितीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर SMC अध्यक्ष निशा देवी और SMC की कार्यकारिणी एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

SMC अध्यक्षा निश देवी ने इन गतिविधियों के आयोजन के लिए इस कार्यक्रम के संयोजक अध्यापक प्रदीप कुमार के प्रयासों की सराहना की जिनके नवाचारों और अथक प्रयासों के कारण बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का उपयुक्त मंच प्राप्त हो रहा है एवं उनके सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध हो रहा है।

error: Content is protected !!