शहनाज़ भाटिया ,अर्की : अर्की में कॉलेज की रेड रिबन इकाई द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना तथा नशा एवं अन्य दुर्व्यसनों से कैसे बचा जा सकता है उसके बारे में प्रेरित भी किया गया।
यह भी पढ़ें : Arki कॉलेज में ABVP द्वारा कार्यक्रम आयोजित
इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया इसमें यह दिखाया गया कि किस तरह से एड्स से बचा जा सकता है और यदि किसी व्यक्ति में एड्स वायरस प्रवेश कर जाता है तो उसे अपने आप को किस तरह से बचाए रखना होता है।
यह भी पढ़ें : अर्की कॉलेज में एक दिवसीय एथलेटिक मीट आयोजित
यह रैली रेड रिबन इकाई के प्रभारी डॉ मनीष शर्मा की निगरानी में आयोजित की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर जगदीश शर्मा ने कहा कि हमें रक्तदान करना चाहिए, रक्तदान जीवन का अभिन्न अंग होता है रक्तदान के माध्यम से हम अपरिचितों को जीवन दान देने में अपनी सहभागिता दर्ज करा सकता है।