Citroen India ने अपनी इलेक्ट्रिक कार Citroen eC3 लॉन्च करने से पहले, C3 और C5 एयरक्रॉस की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है .
ऑटो निर्माता ने इन मॉडलों की कीमत में 50,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है जिससे Citroen C5 Aircross के शिन डुअल-टोन वेरिएंट की कीमत (एक्स-शोरूम) अब 37.17 लाख रुपये हो चुकी है .
इसी तरह Citroen C3 हैचबैक अब 27,500 रुपये तक महंगी हो गई है . कार के टर्बो-पेट्रोल मॉडल की कीमत अब 20,000 रुपये अधिक होगी, जबकि NA पेट्रोल की कीमत 27,500 रुपये के हो गई है . कीमतों ये वृद्धि 1 जनवरी, 2023 से प्रभावी है