अर्की में चिकित्सकों की 3 दिन की पेन डाउन स्ट्राइक
अर्की , शहनाज़ भाटिया :
हिमाचल प्रदेश में चिकित्सकों द्वारा पंजाब वेतन आयोग के तहत प्रेक्टिस अलाउंस 25 से 20 प्रतिशतकर
बेसिक वेतन डीलिंक करने के रोष स्वरूप 3 दिनों की पेन डाउन स्ट्राइक की है। जिसका असर अर्की
नागरिक अस्पताल में भी देखने को मिला।
चिकित्सकों की इस 2 धंटे की हड़ताल के कारण अस्पताल में लोग अपने मरीजो के साथ ओपीडी के बाहर
चिकित्सको के कार्य करने के इंतजार में परेशान होते दिखाई दिए। वही चिकित्सक का इंतजार कर रही
महिला सोमा देवी ने बताया कि वह 9,30 सुबह से चिकित्सको के कार्य करने के इंतजार में परेशान हो रहे
है। वही कुछ अन्य लोगो का कहना है कि सरकार को तुरन्त चिकित्सको की मांगों को मान लेना चाहिए
ताकि मरीजो को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
स्ट्राइक के बारे में अधिक जानकारी देते हुए अर्की अस्पताल के गायनी के विशेषज्ञ डॉ केशव बेनिपाल
ने बताया कि यह पेन डाउन स्ट्राइक एचएमओ एसोसिएशन के आह्वाहन पर की गई है। क्योकि कोविड
महामारी के समय अपनी जान दाव पर लगा कर लोगो की सेवा कर रहे हैं और सरकार उनके मनोबल को
बढ़ाने के लिए अलाउंस बढाने के बजाए घटा रही है जिससे चिकित्सको का मनोबल टूट रहा है। उन्होंने कहा
कि अभी तीन दिनों तक 9:30 से 11:30 बजे तक पेन डाउन स्ट्राइक रहेगी। यदि सरकार ने मांगों को नही
माना तो एसोसिएशन का आगामी जो भी निर्णय होगा अर्की अस्पताल के चिकित्सक उनके साथ रहेंगे।