सर्दियों में Heart Attack का बना रहता है खतरा

सर्दियों के मौसम में इंसान कई तरह की बिमारियों से घिर जाता है जिससे अधिकतर लोग इस मौसम से परेशान रहते हैं . जहाँ ठंड के मौसम में सर्दी-जुकाम , कोरोना जैसे संक्रमण होना आम बात है बात है वहीँ  Heart Attack  होने का भी खतरा बना रहता है . 

बीते दिन कानपुर में कडाके की सर्दी से कई लोगों की जान चली गयी जिसके बाद डॉक्टरों ने डायबिटीज और दिल Heart से जुड़ी बीमारियों के रोगियों को सावधानी बरतने की सलाह दी है .नॉर्थवेस्टर्न मेडिसिन की हृदय रोग विशेषज्ञ पेट्रीसिया वासल्लो की माने तो सर्दियों में Heart Attack आने का खतरा बढ़ जाता है .

सर्दियों में Heart Attack के जोखिम कारक ये भी हो सकते हैं : 

ठंड के कारण रक्त वहिकाओं के सिकुड़ जाने के कारण ब्लड प्रेशर बाद सकता है जिसकी वजह से हृदयाघात का जोखिम बढ़ जाता है .

कोरोनरी हार्ट डिसीज़ के कारण सीने में होने वाला दर्द भी सर्दियों में बढ़ सकता है .

सर्दियों की हवा स्वस्थ शरीर के तापमान को बनाए रखने के लिए ज्यादा मुश्किल बना पैदा करती है जिसकी वजह से दिल को इसके अधिक मेहनत करनी पड़ती है .

शरीर का तापमान 95 डिग्री से कम हो जाने परहाइपोथर्मिया के कारण हृदय की मांसपेशियों को नुकसान पहुंचा सकता है .

Heart Attack के जोखिम से कैसे करें बचाव :

सर्दी  से बचने के लिए आप स्वेटर,मफलर, टोपी, दस्ताने और गर्म जुराबें पहनें.

सीने में तेज दर्द दिल के दौरे का सबसे आम चेतावनी संकेत है यदि ऐसा कोई लक्षण दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टरी परामर्श लें .

यह भी पढ़ें : ठंड में गुड़ की खीर खाने से बढ़ती है Immunity

error: Content is protected !!