कशलोग के पूर्व प्रधान ने चंडी स्कूल को दान की 500 टाइलें, पाठशाला विकास में निरंतर योगदान देते रहे हैं कशलोग के पूर्व प्रधान ने चंडी स्कूल को दान की 500 टाइलें अर्की , शहनाज़ भाटिया : पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत कशलोग ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंडी अर्की को 500 टाइलें दान की। रावमापा चंडी की पूर्व प्रधान कश्लोग वेद प्रकाश ने पाठशाला की सीढ़ियां बनाने के लिए 500 टाइलें दान कर एक सराहनीय कार्य किया है। इससे पहले भी वह पाठशाला विकास में निरंतर योगदान देते रहे हैं । इस पुनीत कार्य के लिए स्कूल के प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता , स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष टेकचंद एवं समस्त विद्यालय परिवार ने वेद प्रकाश का आभार व्यक्त किया है और आशा व्यक्त की है की वह भविष्य में भी इसी तरह अपना सहयोग पाठशाला विकास में देते रहेंगे। Post navigation अर्की में चिकित्सकों की 3 दिन की पेन डाउन स्ट्राइक आज की कुछ ख़ास खबरें एक ही Platform पर एक साथ