ज़िला न्यायालय परिसर Solan में लिगल एण्ड डिफेंस कांउसिल सिस्टम के नए कार्यालय का विधिवत शुभारम्भ मुख्य न्यायाधीश हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय अमजद ए.सैयद ने डिजिटल माध्यम से किया गया। यह जानकारी आज यहां सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन अंशू चैधरी ने दी।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में न्यायधीश एवं कार्यकारी अध्यक्षा हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण सबीना सहित अन्य हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश तथा सदस्य सचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण प्रेम पाल राण्टा वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में ज़िला मुख्यालय सोलन के ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन वीरेन्द्र शर्मा तथा ज़िला मुख्यालय में कार्यरत सभी न्यायिक अधिकारीगण, ज़िला बार एसोसिएशन के प्रधान व अन्य अधिवक्तागण उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि इस कार्यालय के खुलने का उद्देश्य समाज के गरीब, बेसहारा व निम्न वर्ग को उचित कानूनी सहायता उपलब्ध करवाना है ताकि समाज का कोई भी वर्ग अपने कानूनी अधिकारों से वंचित न रह सके।
उन्होंने कहा कि लिगल एण्ड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के नए कार्यालय में अजय शर्मा मुख्य लिगल एण्ड डिफेंस काउंसिल तथा पारूल खजूरिया व सरिता देवी सहायक लिगल एण्ड डिफेंस काउंसिल नियुक्त किए गए है।