जिला सोलन के कसौली उपमंडल के जगजीतनगर निवासी से प्राइवेट फाइनेंस कंपनी ने गाड़ी के जाली कागजात बनाकर 4.50 लाख रुपए की ठगी की . जानकारी के मुताबिक जगजीतनगर निवासी अशोक कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसने चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड Finance कंपनी सोलन से उसके 2 कर्मचारियों के माध्यम से एक पुरानी गाड़ी 4.50 लाख रुपए में खरीदी थी जिसकी धनराशि उसने 19 जून 2021 अदा कर दी थी .

जब उसने अपने खरीदे गए ट्रक को रिपेयर के लिए टिपरा हरियाणा भेजा तो ट्रक को असली मालिक ने वो ट्रक वापिस ले लिया क्योंकि उनके पास ट्रक के असली कागजात थे . चोलामंडलम Finance ने ट्रक के जाली कागजात तैयार कर उसके साथ धोखा धडी की है . SP सोलन ने कहा कि IPC की धारा 406, 420, 427, 467, 471, 120-B के तहत मामला दर्ज किया गया है मामले की जांच की जा रही है .

error: Content is protected !!