शहनाज़ भाटिया, अर्की : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धूंदन में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता वोकेशनल एजुकेशन के अंतर्गत 10 वी कक्षा के 4 दिवसीय ट्रेनिंग का समापन दिनांक 23 जनवरी 2023 को हुआ।
इसमें विद्यालय की वोकेशनल एजुकेशन के अंतर्गत टूरिज्म विषय के 10वी कक्षा के 15 विद्यार्थियों ने वोकेशनल टीचर नीरज के मार्गदर्शन में एचपीटीडीसी वाघल के स्टाफ सदस्यों से प्रशिक्षण लिया जबकि हेल्थ केयर विषय के 10 वी कक्षा के 8 विद्यार्थियों ने वोकेशनल टीचर रंजना ठाकुर जी के मार्गदर्शन में लाइफलाइन क्लीनिक दुर्गाघाटी में प्रशिक्षण लिया।
प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने अपने उद्बोधन में बताया है कि पर्यटन व्यवसाय में जो भी आपने सीखा उसे व्यवसायिक जीवन में जरूर अपनाएं दूसरी ओर हेल्थकेयर पढ़ने वाले विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने हेल्थ केयर विषय में दिलचस्पी लेकर मानवता की सेवा में अपना भरपूर योगदान दें।