राजीव ख़ामोश, कुठाड़ : गणतंत्र दिवस के विशेष अवसर पर टारगेट नवोदय ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें इस ग्रुप में निशुल्क ऑनलाइन कोचिंग के हिमाचल के 11 जिलों से 345 छात्रों द्वारा भाग लिया गयाl

इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि जिला उपनिदेशक ( उच्च शिक्षा) डॉo जगदीश नेगी एवं विशेष अतिथि डॉ अलका शर्मा ,अध्यक्षा इनरव्हील क्लब शिमला एवं प्रोफेसर जगदेव चंद शर्मा , राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद सोलन विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में छात्रों द्वारा विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में आरव शर्मा शिमला से जिन्होंने इससे पहले महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी के सामने ‘यदि राम सा संघर्ष हो ‘कविता प्रस्तुत की थी ,द्वारा अपना काव्यपाठ किया गया.

कार्यक्रम में विभिन्न छात्रों रूबी शर्मा ,करणप्रीत सिंह ,युक्ति ,आराध्या ,सानिध्य ,जयंती, विधि ,नीरज ठाकुर ,भवानी अत्री, अर्पिता, याशिका ,जागृति, ममता ,तनुश्री, संस्कृति, एकांत शर्मा आदि छात्रों ने नृत्य ,काव्यापाठ एवं भाषण में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया ।

छात्रों की प्रस्तुतियों से प्रसन्न होकर मुख्य अतिथि डॉo जगदीश नेगी जीने भविष्य में भी छात्रों के साथ जुड़ने और अपना आशीर्वाद देने का आश्वासन दिया l विशेष अतिथि डॉ अलका शर्मा ने इनरव्हील क्लब शिमला की ओर से सभी छात्रों को विशेष उपहार देने घोषणा की l

सभी अतिथियों द्वारा कार्यक्रम के संयोजक अध्यापक प्रदीप कुमार एवं शशि पाल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे इस अनूठे प्रयास की प्रशंसा की l इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से डॉ रामगोपाल शर्मा एवं डॉ संजय कुमार (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोहबाग) से विशेष रूप से उपस्थित रहेl

error: Content is protected !!