वास्तु शास्त्र के अनुसार आपकी जेब में रहने वाले पर्स (Purse) में क्या कुछ रखना चाहिए ताकि माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहे इसके बारे में जानकारी होना आवश्यक है .
आमतौर पर हम सभी पर्स में पैसे के अलावा भी बहुत सारी चीजें ऐसी होती हैं जिनका कोई काम नहीं होता. वास्तु शास्त्र के मुताबिक हमें पर्स (Purse) में बेकार की चीजें रखने से बचना चाहिए.
वास्तु शास्त्र के अनुसार पर्स में कुछ चीजों को रखने पर आस-पास निगेटिव एनर्जी (Negative Energy) बढ़ती है वहीं कुछ ऐसी चीजें भी हैं जिनको अपने पर्स (Purse) में जगह देने से शुभ फल मिलता है और तरक्की भी होती है.
Purse में क्या रखें और क्या नहीं | What to keep in purse and what not :
पर्स के अंदर कटे या फटे हुए नोट नहीं रखने चाहिए .
पर्स में वास्तु के मुताबिक खराब कागज रखने से आमदनी पर असर होता है.
पर्स को गंदा न करें, नियमित रूप से साफ-सफाई का ध्यान देना चाहिए.
पर्स में लक्ष्मी माता (Lakshmi Maa) की एक तस्वीर रखना शुभ माना जाता है.
पर्स के अंदर आप एक श्रीयंत्र भी रख सकते हैं.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.