शहनाज़ भाटिया , अर्की : राजकीय माध्यमिक पाठशाला सोहरा कनैता में SMC व समस्त ग्रामीणों ने स्कूल में बैठक का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता एसएमसी अध्यक्ष कृष्ण चंद ने की। बैठक में मिडल स्कूल और प्राइमरी स्कूल में केवल एक, एक अध्यापक के सहारे ही चल रहा हैं पर विस्तृत चर्चा की गई .

SMC अध्यक्ष ने कहा कि स्कूल में अध्यापकों की कमी के कारण बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है  उन्होंने कहाकि गत दो, तीन महीने पहले भी मिडल स्कूल पूरी तरह खाली था। उसके उपरांत 2 अध्यापको की नियुक्ति हुई थी परन्तु 4 दिन पहले ही फिर यह एक अध्यापक के सहारे चल रहा हैं जो बच्चों के भविष्य के साथ पूरी तरह से  खिलवाड़ है .

SMC प्रधान कृष्ण चंद, कुलदीप ठाकुर, सोहन लाल, रेनू, चंपा, बिमला, हिरी देवी, सरस्वती, जमना देवी, शिला देवी, रीता देवी, गीता देवी, कांता देवी, प्रोमिला देवी, व अन्य ने जल्द ही प्रदेश सरकार से अध्यापकों की नियुक्ति की लिए मांग की .

error: Content is protected !!