Batal के लेखराज कौशिक राष्ट्रीय समाज सेवा रत्न अवार्ड से सम्मानित

अर्की , शहनाज भाटिया : 

अर्की के बातल गांव के रहने वाले लेखराज कौशिक को द गलोबल हयूमन राईटस फाउंडेशन द्धारा राष्टृीय

समाज सेवा रत्न अवार्ड दिए जाने  पर अर्की क्षेत्र में प्रसन्नता की लहर है ! क्षेत्र की विभिन्न संस्थाओं ने कौशिक

को यह सम्मान मिलने पर उन्हें बधाई दी है ! ओपन हैंडस वैलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष जगत

गौतम,अर्की नगर पंचायत के अध्यक्ष अनुज गुप्ता,ग्राम पंचायत बातल की प्रधान उर्मिल शर्मा व सभी पंचायत

प्रतिनिधियों ने कौशिक को मिले इस अंतर्राष्टृीय स्तर के सम्मान मिलने पर उन्हें अपनी हार्दिक शुभकामनायें

दी हैं ! ज्ञात रहे कि लेखराज कौशिक नेहरू युवा केंद्र सोलन में लेखाकार एवं कार्यक्रम सहायक के पद पर

अपनी सेवायें दे रहे हैं !

Batal के लेखराज कौशिक राष्ट्रीय समाज सेवा रत्न अवार्ड से सम्मानित

लेखराज पूरे प्रदेश से केवल अकेले समाजसेवी हैं जिन्हें समाज में अपनी उत्कृष्ट सेवायें देने के लिए

ऑनलाईन समारोह के माध्यम से राष्टृीय समाज सेवा रत्न अवार्ड 2021 से अलंकृत किया गया है ! यह

अवार्ड दक्षिणी अफ्रीका के पूर्व राष्टृपति एवं भारत रत्न नेलसन मंडेला की याद में समाज में सराहनीय कार्य

करने वाले लोगों के लिए पिछले कई वर्षाें से दिया जा रहा है ! इसमें  द गलोबल हयूमन राईटस फाउंडेशन

द्धारा यह सम्मान शिक्षा,खेल,चिकित्सा,विज्ञान,व्यापार व समाज के अन्य क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य करने वालों

को प्रदान किया जाता है ! पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरोना महामारी के चलते यह अवार्ड ऑनलाईन

माध्यम से ही दिया गया ! लेखराज कौशिक को स्कूल समय से ही समाज सेवा का शौक था ! वे अपने क्षेत्र में

विभिन्न सामाजिक कार्योें में बढ़चढ़ कर भाग लिया करते थे ! लेखराज के बड़े भाई सेवानिवृत प्रधानाचार्य डॉ

हेमराज कौशिक भी प्रदेश के जाने माने लेखक हैं ! उन्होंने हिंदी साहित्य पर अनेकों पुस्तकें लिखी है ।

साहित्य के क्षेत्र में इन्हें विभिन्न सम्मानों से नवाजा जा चुका है । उन्हें प्रधानाचार्य के पद पर रहते हुए राष्टृीय

शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है !  ओपन हैंडस वैलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष जगत गौतम

का कहना था कि कौशिक को  यह अवार्ड मिलने से विश्व के मानचित्र पर अर्की क्षेत्र का गौरव बढ़ा है !

error: Content is protected !!