समेकित बाल विकास परियोजना अर्की के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 05 पदों को भरने के लिए वाॅक-ईन-इंटरव्यू 25 अप्रैल, 2023 को तथा आगंनबाडी सहायिकाओं के 18 रिक्त पदों को भरने के लिए वाॅक-ईन-इन्टरव्यू 26 अप्रैल, 2023 को प्रातः 11.00 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्की के कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी के विभागीय प्रवक्ता ने दी।उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी वृत्त पलानिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत दधोगी के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र कडयाह, आंगनबाड़ी वृत्त नवगांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत बैरल के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र बोई, आंगनबाड़ी वृत्त अर्की-2 के अंतर्गत ग्राम पंचायत बातल के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र बातल-2, आंगनबाड़ी वृत्त डुमैहर के अंतर्गत ग्राम पंचायत मान के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र ज्यालग तथा आंगनबाड़ी वृत्त भराड़ीघाट के अंतर्गत ग्राम पंचायत क्यारड के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र गतैड़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक-एक पद भरा जाएगा।
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी वृत्त पलानिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत पलानिया के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र बंगोरा, आंगनबाड़ी वृत्त नवगांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत सनयाडी के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र पंसौडा, आंगनबाड़ी वृत्त नवगांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत बागा के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र बागा, आंगनबाड़ी वृत्त नवगांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत चाखड़ के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र तुनबडियार, आंगनबाड़ी वृत्त चण्डी के अंतर्गत ग्राम पंचायत संघोई के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र संघोई, आंगनबाड़ी वृत्त चण्डी के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेवरा चण्डी के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र बडोग, आंगनबाड़ी वृत्त सूरजपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुंहर के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र घड़याच, आंगनबाड़ी वृत्त सूरजपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सूरजपुर के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र बानण, आंगनबाड़ी वृत्त सुरजपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सूरजपुर के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र दहेवेटा, आंगनबाड़ी वृत्त अर्की-2 के अंतर्गत ग्राम पंचायत गनाघुघाट के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र शेरपुर, आंगनबाड़ी वृत्त डुमैहर के अंतर्गत ग्राम पंचायत खरड़हट्टी के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र बांवा, आंगनबाड़ी वृत्त कुनिहार के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुनिहार के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र स्ंयावा, आंगनबाड़ी वृत्त कुनिहार के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुनिहार के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र चिश्वा, आंगनबाड़ी वृत्त कुनिहार के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोठी के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र पुलहाडा, आंगनबाड़ी वृत्त कुनिहार के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोठी के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र टुकाडी, आंगनबाड़ी वृत्त भूमती के अंतर्गत ग्राम पंचायत बसंतपुर के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र बसंतपुर, आंगनबाड़ी वृत्त भूमती के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरली के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र सरली तथा आंगनबाड़ी वृत्त बलेरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरली के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र जोबडी में आंगनबाड़ी सहायिका का एक-एक पद भरा जाएगा।
उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ता इन पदों के लिए 21 अप्रैल, 2023 सांय 05.00 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्की के कार्यालय में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। इसके अतिरिक्त आवेदनकर्ता वाक-ईन-इंटरव्यू के दिन प्रातः 10.00 बजे तक भी आवेदन दे सकते हैं।उन्होंने कहा कि उपरोक्त पदों के लिए वही महिला उम्मीदवार पात्र होंगी जो सम्बन्धित आंगनबाड़ी केन्द्र के लाभान्वित क्षेत्र में प्रथम जनवरी 2023 को सामान्य रूप से रह रहे परिवार से सम्बन्ध रखती हांे। उन्होंने कहा कि इसके लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उम्मीदवार के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो उत्तीर्ण तथा आंगनबाड़ी सहायिका के लिए आठवीं उत्तीर्ण होना चाहिए। यदि आठवीं पास महिला आवेदन नहीं करती तो, पांचवी पास महिला अन्य शर्ते पूरी करने पर पात्र होंगी। उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय 35 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस संबंध में उम्मीदवार को तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार द्वारा जारी एवं प्रतिहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
उन्होंने कहा कि आवेदक को आवेदन पत्र के साथ आयु, शैक्षणिक योग्यता, जाति, दिव्यांग, विधवा, निराश्रित, परित्यक्तता, अनुभव, हिमाचली, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दो लड़कियों वाले परिवार से संबंध रखने वाले, परिवार रजिस्टर की नकल व अन्य योग्यता प्रमाणपत्रों की प्रमाणित प्रतियां साक्षात्कार के समय या इससे पूर्व जमा करवानी होंगी। उम्मीदवारों को पंचायत सचिव अथवा तहसीलदार से प्रतिहस्ताक्षरित स्थाई निवासी का प्रमाण पत्र लाना भी अनिवार्य है। आय प्रमाण पत्र तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार या इनसे उच्च स्तर के अधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित होना चाहिए। उम्मीदवारों को साक्षात्कार के दिन इन सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियां अपने साथ लानी होंगी।अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार बाल विकास परियोजना अधिकारी कुनिहार स्थित अर्की के कार्यालय दूरभाष नम्बर 01796-220133 पर सम्पर्क कर सकते हैं।