शहनाज़ भाटिया , अर्की : जलरक्षक संघ हिमाचल प्रदेश अर्की इकाई का प्रतिनिधिमंडल एसडीएम अर्की केशव राम एसडीएम अर्की उनके कार्यालय में मिला । इस दौरान उन्होंने एसडीएम के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा । जिसमें उन्होंने कहा है कि वर्ष 2006 से ग्राम पंचायतों के माध्यम से जलरक्षक जल शक्ति विभाग का कार्य कर रहे है । जिसके लिए सरकार द्वारा उन्हें मात्र 45 सौ रुपये मानदेय दिया जाता है जो कि इस महंगाई के दौर में घर का गुजारा चलाने में कम है ।
उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि जल रक्षकों को अनुबंध में शामिल करने की अवधि 12 वर्ष से घटाकर 8 वर्ष की जाए । वहीं जो जलरक्षक 10 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर चुके है उन्हें सीधे विभाग के अंर्तगत लेकर नियमित किया जाए । इसके अलावा बिना अवकाश व दिनभर कार्य करने के अनुरूप मानदेय में वृद्धि करके हमें कम से कम 93 सौ वेतन दिया जाए । इस मौके पर कमलेश, बालकराम, कैलाश शर्मा, गोपाल कृष्ण, सुरेंद्र पाल, अमर सिंह, अशोक कुमार, विजय, राजेश, जगत, राजू, प्रेमलाल, कमल सहित अन्य मौजूद रहे ।