साई School में कोरोना टीकाकरण शिविर आयोजित
साई , निजी संवाददाता :
दून विधानसभा क्षेत्र के साईं में आज 18 साल से 44 साल की आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली
खुराक दी गई जिसमें साई क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इस शिविर में ग्राम पंचायत साई के
अंतर्गत साथ में लगी दूसरी पंचायत सौड़ी व वासनी के लोगों ने भी भाग लिया साई क्षेत्र के लोगों ने प्रदेश
सरकार वह स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद किया और कहा की यह एक सराहनीय कार्य किया गया क्योंकि
पहाड़ी क्षेत्र के लोग गरीब होने के कारण वह कहीं भी इस खुराक को लेने में नहीं जा सकते थे स्वास्थ्य
विभाग ने जो यह शिविर का निर्णय लिया और साई क्षेत्र के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिविर का आयोजन
किया गया साई क्षेत्र के लोगों का प्रदेश सरकार से व स्वास्थ्य विभाग से प्रार्थना है कि इस शिविर में जिन
लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक मिली है दूसरी खुराक के समय भी इसी तरह इस क्षेत्र में ऐसे शिविर का
आयोजन किया जाए जिससे कि इस क्षेत्र के लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने में कोई समस्या न आए
इस दौरान क्षेत्र के लोग भारतीय किसान संगठन प्रदेश के मुख्य कार्यकारिणी के सदस्य श्रीराम लोक
लंबरदार पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत सौड़ी से केदारनाथ कथावाचक रामप्रताप शर्मा सतीश दीवान भाग सिंह
रामलाल सहित जिला भाजपा मुख्य कार्यकारिणी सदस्य बलमा शर्मा ने भी शिविर में भाग लिया और वैक्सीन
की पहली खुराक को लिया