तरुण गुप्ता, रामशहर : नालागढ़ शिमला सड़क मार्ग पर रामशहर से 3:50 किलोमीटर दूरी पर महादेव एवं बाह गांव के मध्य में स्थित प्राचीन विशालकाय हनुमान मूर्ति के समक्ष विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

इस भंडारे का शुभारंभ एशिया की सबसे बड़ी ट्रक यूनियन नालागढ़ के अध्यक्ष हरभजन सिंह चौधरी ने सर्वप्रथम झंडा अर्पण एवं पूजा अर्चना कर विधिवत मंत्रोच्चारण द्वारा वीर बजरंग बली की पूजा अर्चना की गई उसके बाद दोपहर करीब 3 बजे भंडारे शुरू किया गया ।

इससे पूर्व गांव महादेव एवं बाह पदार्पण करते ही मुख्यअतिथि हरभजन सिंह चौधरी का मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पवन कुमार कौशल एवं स्थानीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों पूर्व जनप्रतिनिधियों छाछी के प्रधान एवं प्रधान पति एवं पूर्व प्रधान एवं समस्त गांववासियों ने फूल मालाएं पहनाकर एवं बैंड बाजे के साथ गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया ।

इस भंडारे में विशेषतौर पर हरभजन चौधरी ट्रक ऑपरेटर यूनियन नालागढ़ के अध्यक्ष। हरिसिंह चौधरी, समाज सेवक एवं ठेकेदार वन विभाग  पवन कौशल ,कस्टम विभाग से सेवानिवृत्त एक्स जॉइंट कमिश्नर सुरेंद्र कश्यप ,सेवानिवृत्त लेबर कमिश्नर सुरेंद्र कौशल ,यूथ कांग्रेस डिस्टिक सेक्ट्ररी अमरजीत सिंह ,श्यामलाल ,निक्कूराम, मदन ठाकुर, हरी राम के अलावा कई प्रबुद्ध जीवी व्यक्ति उपस्थित थे।

error: Content is protected !!