Kuthar में पारंपरिक खेती के बारे में दी जानकारी

कुठाड़ , राजीव खामोश : 

प्रदेश भर में मनाए जा रहे राष्ट्रीय कृषि दिवस के अवसर पर जिला सोलन के कसौली उपमण्डल के अंतर्गत ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ कुठाड़ के कार्यालय में आज पारंपरिक खेती करने के बारे में जानकारी देने के लिए कृषि विभाग की ओर से एक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने  प्राकृतिक खेती को अपनाने के बारे में पद्मश्री सुभाष पालेकर के विचारों को ऑनलाइन के माध्यम से सुना |

कृषि विभाग की ओर से इस शिविर में आए कृषि सहायक प्रसार अधिकारी सोहन लाल ने भी इस जागरूकता शिविर में मौजूद लोगों को रासायनिक खादों और कीटनाशक मुक्त खेती अपनाने के लिए जागरूक किया गया  उन्होने बताया कि रसायनिक खादों और कीटनाशकों के प्रयोग से ज़मीन की गुणवत्ता को ख़त्म करके उस ज़मीन से उगने वाली सब्जियों और फसलों के माध्यम से अपने शरीर में न जाने कितना जहर घोल रहे हैं जिसकी वजह से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम हो रही है और लोग बीमारियों से भी त्र्सत हो रहे हैं इसलिए प्राकृतिक और पारंपरिक खेती को जीवन में अपनाकर स्वस्थ जीवन का निर्वहन कर सकते हैं |

इस अवसर पर कृषि सहायक प्रसार अधिकारी सोहन लाल के साथ ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ के प्रधान कैलाश कुमार शर्मा , उपप्रधान पुष्पेंद्र कुमार , पूर्व प्रधान सूरत राम रनौट , देवानन्द , वार्ड सदस्य ललित मोहन शर्मा और पूर्ण चंद , मनसा राम , संजीव सहित अन्य लोग मौजूद रहे |  

error: Content is protected !!