राजीव खामोश , कुठाड़ : जिला सोलन के कसौली उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत भौगड़ी के बाँध में कार्यशील गैर सरकारी संस्था रुचि के तत्वाधान से बीएड कॉलेज चंडी में बी.एड के प्रशिक्षुओं के लिए तीन दिवसीय शिक्षण अधिगम के नवाचारों एवं स्थाई उद्यमशीलता पर आधारित कार्यशाला आयोजित की गयी l
इस दौरान प्रशिक्षुओं को स्थाई एवं टिकाऊ उद्यमशीलता की दक्षताआएं, रचनात्मकता, व्यवसाय योजना की परिकल्पना, शिक्षण की आधुनिक पद्धतियों के साथ-साथ शिक्षण अधिगम की चुनौतियां एवं शिक्षण के नवाचारों, व्यवसायिक क्रियाओं का कुशल प्रबंधन, उद्यम शुरू करने की समस्या समाधान, नेटवर्किंग, शिक्षा में डिजिटलाइजेशन, ग्लोबल वार्मिंग, वार्तालाप कौशल, निर्णय लेने की क्षमता के अलावा रिड्यूस , रीयूज, रीसाइकिल व टिकाऊ, वेबसाइट के मुख्य उद्देश्य आदि मुख्य बिंदुओं पर प्रशिक्षुओं के साथ चर्चा परिचर्चा की गई l
कार्यशाला के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए रुचि संस्था के कार्यक्रम समन्वयक मदन लाल चौहान ने बताया कि जर्मनी एवं भारत के चेन्नई से आए हुए विषय विशेषज्ञ एवं अनुभवी टीचर एजुकेटरो ने अपने सकारात्मक विचार और अनुभव इस कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षुओं के साथ साझा किये l
इस कार्यशाला में कॉलेज के प्रबंधन समिति के सचिव चंद्रमोहन शर्मा, प्रधानाचार्य राजमणि शर्मा एवं जे बी टी के विभागाध्यक्ष एच डी शर्मा ने इस प्रकार की शैक्षिक कार्य शालाओं के महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार भी रखे l इस अवसर पर कॉलेज के स्टाफ के सदस्यों में संजीव चौहान, महेश शर्मा, हुक्मी दत्त, सपना चौहान , कुसुम लता शर्मा, अनुराधा ठाकुर, रवीना कुमारी, हितेश शर्मा, निशा चौहान, दीपिका गौतम के साथ-साथ बी.एड एवं डीएलएड के प्रशिक्षु सम्मिलित रहे l