राजीव खामोश , कुठाड़ : जिला सोलन की पदोन्नत प्रध्यापक संघ की इकाई की बैठक संघ के प्रधान महेंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गयी . जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी के उप प्रधान व् पूर्व संघ के जिलाध्यक्ष दर्शन कुमार शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे .

इस बैठक के दौरान हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड व् शिक्षा विभाग से सत्र 2023 – 24 में NCERT द्वारा विभिन्न विषयों के हटाए गए अध्यायों क्र बारे में स्थिति स्पष्ट करने की मांग की कि शिक्षा बोर्ड CBSE की तर्ज़ पर इन अध्यायों को उक्त विषयों से हटा रहा है या नहीं .

टर्म एक और टर्म दो की परीक्षाओं के बारे में भी जल्द से जल्द स्थिति स्पष्ट करने के बारे में भी मांग की गयी ताकि बच्चों और अध्यापको में उत्पन्न असमंजस की स्थिति समाप्त हो सके , इसके अतिरिक्त 26 अप्रैल 2010 से पहले नियुक्त प्रशिक्षित स्नातक जो प्रवक्ता पदोन्नत हो चुके हैं को मुख्याध्यापक पदोन्नति के लिए एक मुश्त छूट देने या पदोन्नत प्रवक्ताओं को प्रधानाचार्य में उनकी संख्याबल के आधार पर पचास प्रतिशत कोटा देने एवं पदोन्नति नियमों में संशोधन के बारे में आवश्यक कार्यवाही करने के बारे में भी मांग की गयी .

इस बैठक में संघ की जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे .

error: Content is protected !!