कर्नाटक में चुनाव के नतीजे लगभग आ चुके हैं जिसमें कांग्रेस ने प्रचंड बहुमत प्राप्त करके फिर से वापसी की है .जीते के सूत्रधार रहे डीके शिवकुमार ने पूरे राज्य में सबसे ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. दोपहर 12 बजे वो अपने घर की बालकनी पर आए पार्टी का झंडा फहराया और कार्यकर्ताओं के सामने हाथ जोड़कर अभिवादन किया.
दोपहर 2:30 बजे राहुल गांधी दिल्ली में मीडिया के सामने आए. 6 बार मीडिया से नमस्ते कहा और 2 मिनट का वक्त मांगा. फिर बोले, ”हमने नफरत से लड़ाई नहीं लड़ी. कर्नाटक ने दिखा दिया कि देश को मोहब्बत पसंद है.”
शाम सवा सात बजे बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “बीजेपी हमें ताना मारती थी कि हम कांग्रेस मुक्त भारत बनाएंगे. अब यह सच्चाई है कि बीजेपी दक्षिण भारत मुक्त हो चुकी है. राज्य की जनता ने फैसला किया और हमें 136 सीटें मिलीं. 36 साल बाद हमारी बड़ी जीत हुई है.