उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि ज़िला सोलन में आमजन के लाभ के लिए निशानदेही के विभिन्न लम्बित मामलों को शीघ्र निपटाया जाएगा। इस दिशा में राजस्व विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है।

मनमोहन शर्मा ने कहा कि लम्बित निशानदेही के मामलों के त्वरित निपटारे के लिए 10 जून, 2023 से 15 जुलाई, 2023 तक विशेष अभियान कार्यन्वित किया जाएगा ताकि निशानदेही के लम्बित मामलों को समयबद्ध निपटाया जा सके।

उन्होंने कहा कि इस कार्य को सफल बनाने के लिए ज़िला के सभी तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं । निशानदेही के लम्बित मामलें ज़िला सोलन की सभी तहसीलों व उप तहसीलों में निपटाए जाएंगे।

मनमोहन शर्मा ने निशानदेही के सभी आवेदकों से आग्रह किया कि इस अभियान का अधिक से अधिक लाभ उठाकर विशेष अभियान को सफल बनाने में सहयोग दें।

error: Content is protected !!