राजीव ख़ामोश, कुठाड़ : ज़िला सोलन के कसौली उपमंडल के अंतर्गत राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी में विद्यालय स्तरीय युवा संसद का आयोजन किया गया जिसमें इसमें 11वीं और 12वीं के विभिन्न संकायों के 32 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

युवा संसद में अध्यक्ष की भूमिका समही शर्मा तथा प्रधानमंत्री की भूमिका वंशिका शर्मा ने निभाई वित्त मंत्री के रूप में तमन्ना राणा, रक्षा मंत्री के रूप में गौरव, सड़क एवं परिवहन मंत्री के रूप में रोहित ठाकुर व नेता प्रतिपक्ष के रूप में प्रीति ने युवा संसद की कार्यवाही में भाग लिया।

इस दौरान विपक्ष के सांसदों नैना, काजल, खुशबू तनु, भावना के ने सत्ता पक्ष को बेरोजगारी, महंगाई ,राष्ट्रीय सुरक्षा, शिक्षा, आदि देश की नवीन घटनाओं पर तीखे सवाल जवाब किए। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य कुलभूषण गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

इस कार्यक्रम को विद्यार्थियों ने प्राध्यापक राजनीतिक शास्त्र दर्शन कुमार की देखरेख में मंचन किया। इस मौके पर विद्यालय का स्टाफ, प्रशिक्षु अध्यापक, एवं विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!